शनिवार, जनवरी 19, 2019 का पञ्चाङ्ग
चन्द्र राशि: मिथुन
नक्षत्र: मॄगशिरा- 10:31 तक, आर्द्रा
भूमि के लेन-देन के लिए – मॄगशिरा
यात्रा विचार – मॄगशिरा
ऋण लेने-देने के लिए – आर्द्रा
यात्रा विचार – आर्द्रा
आप्रेशन के लिए – आर्द्रा
फसल काटने के लिए – आर्द्रा
तिथि – शुक्ल पक्ष त्रयोदशी – 17:34 तक, चतुर्दशी
कोर्ट-कचहरी के मामले निपटाना,
वाहन खरीदना
शस्त्र खरीदना,
आज का राशिफल
मेष राशि
चंद्रमा आपके तीसरे भाव की तरफ गोचर करेगा.
परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
डॉमेस्टिक हैप्पीनेस और धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
दोपहर 2:00 बजे के बाद मनचाही मुराद पूरी हो सकती है
वृषभ राशि
चंद्रमा आपके द्वितीय भाव की तरफ गोचर करेगा.
देर शाम अधिकारों की प्राप्ति हो सकती है
परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा।
क्रोध पर नियंत्रण रखें।
मिथुन राशि
विभिन्न प्रकार का आराम, लग्जरी, कंफर्ट, क्लॉथ, फूड, आदि व सभी उच्च क्वालिटी के मिलते हुए देखें जा रहे हैं.
जो भी पिछले 2 दिनों से आपने प्लैनिंग किया आज उसके ऊपर आराम से कार्य करने का बढ़िया मौका है..
कर्क राशि
आज आपको आने वाले 30 दिनों के लिए प्लानिंग करना जरूरी है.
पिछले 2 दिनों से आपको अच्छा लाभ हुआ. लेकिन अब आगे क्या है आपको इस पर कार्य करना है.
दोपहर बाद कुछ लाभ होने के योग बन रहे हैं. दोपहर 2:00 बजे के बाद आपको लाभ होंगे.
सिंह राशि
चंद्रमा आपके ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहा है. यह समृद्धि दिखाता है. विभिन्न प्रकार के लाभ भी दिखाता है.
या यूं कहें पिछले 1 महीने का सबसे अधिक लाभदायक दिन रहेगा यह.
दोस्तों से लाभ होगा और साथ ही साथ आपको जॉय और हैप्पीनेस भी मिलेगी.
कन्या राशि
मन में नया उत्साह और कामकाज में जोश देखने को मिलेगा।
तुला राशि
अच्छी यात्रा के योग बन रहे हैं.
आने वाले 7 दिन आपके लिए कई प्रकार से लोगों का सपोर्ट दिखा रहे हैं.
वृश्चिक राशि
कुछ तनाव हो सकता है.
आपको नई चीजें सीखने को मिल सकते हैं.
साथ ही साथ आप अपने आप को तरोताजा महसूस कर सकते हैं.
परिवर्तन के लिए बहुत अच्छा है. कुछ जरूरी परिवर्तन करने का समय है.
धनु राशि
वाहन का सुख बढ़ेगा. साथियों के साथ एंजॉयमेंट होगा.
रेस्पेक्ट बढ़ेगी.
अनएक्सपेक्टेड रिसोर्सेज भी आपको प्राप्त हो सकते हैं.
साथ ही साथ लग्जरी और आराम भी मिलेगी.
मकर राशि
धन प्राप्ति के अथवा धन लाभ के योग बन रहे हैं.
स्वास्थ्य के लिए यह बहुत अच्छा है.
हैप्पीनेस बढ़ेगी और कंपटीशन पर विजय हासिल होगी.
कुंभ राशि
आपको एक रूटीन प्राप्त हो सकता है अथवा आप किसी निश्चित कार्य में रुचि दिखा सकते हैं.
साथ ही साथ क्रिएटिविटी दिखाने के लिए अच्छा है.
कुछ तनाव हो सकता है.
मगर लॉटरी लगने के भी योग बन रहे हैं.
मीन राशि
दूसरों पर विश्वास कुछ हद तक कम हो सकता है.
रेस्ट रिप्लेसमेंट के लिए काफी अच्छा है.
नई चीजें सीखने की जरूरत है.